Jammu and Kashmir gets first Golf training Academy for common people.The first batch to young Kashmiri golfer`s is undergoing 15 days of training in a century-old heritage Kashmir golf course. In the first 15 days, training course total of 50 students of various government schools of Srinagar will take the training among them 25 are girls and 25 are boys.
श्रीनगर में बच्चों और युवाओं को खेल से जोड़ने के कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, इस तरह की खेल गतिविधियों से शिक्षा में भी सुधार होता है, इसी उद्देश्य से कश्मीर में हाल के दिनों में कई एकेडमी शुरू हुई है, प्रदेश में गोल्फ को प्रोत्साहित करने और नवोदित खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रदेश की पहली गोल्फ ट्रेनिंग अकादमी हाल में ही शुरू की गई थीस प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया था, यह अकादमी कश्मीर गोल्फ क्लब में खोली गई है।जम्मू-कश्मीर में अब आम लोगों के लिए पहली गोल्फ ट्रेनिंग अकादमी खुल गई है, इस दौराव युवा कश्मीरी गोल्फरों का पहला बैच कश्मीर गोल्फ कोर्स में 15 दिनों का प्रशिक्षण ले रहा है।
#Golf #JammuandKashmir #Golftraining